प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे बच्चो ने लिया स्वच्छता शपथ

गरियाबंद:- प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे लिया 1 सितंबर से 7 सितंबर 2023 तक साक्षरता सप्ताह व 8 सितंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाना है उपरोक्त विषय अंतर्गत शिक्षा पर केंद्रित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन सभी शालाओं में होना है जिसके तारतम्य में यह सप्ताह मनाया जा रहा है इस अभियान में हर दिन के लिए टास्क तय किया गया है यह पखवाड़ा स्वच्छता अभियान के साथ शुरू होगा। प्रार्थना सभा के बाद बच्चों में स्वच्छता के संस्कार डालने के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएगी आसपास की स्वच्छता के साथ ही बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा और प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें अंक दिए जाएंगे। इस कड़ी में बच्चों के लिए हैंडवॉश डे और बाल-नाखूनों की सफाई के सत्र भी होंगे।
स्कूल व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान बच्चे और शिक्षक चलाएंगे। इसके अलावा संचारी रोगों के प्रसार के कारण और निवारण के विषय में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ मलेरिया जागरूकता पर भी विशेष जागरूकता रैली निकल गया है जिसमें ग्रामीणों को जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया है कि अपने घरों की पानी को सोखता बना करके रखें गंदे पानी का बहाव मोहल्ले में ना हो साथ ही अपने घर के आसपास गड्ढे में भर पानी को साफ किया जावे एवं अपने घरों के आसपास गंदगी ना होने दे इससे अत्यधिक मच्छरों की उत्पत्ति होती है जिसके कारण हमें मलेरिया नामक संक्रामक रोगों का सामना करना पड़ता है और हम बीमार पड़ जाते हैं कई बार यह स्थिति निर्मित होती ही है कि इसका खामियाजा हमें मृत्यु के साथ चुकाना पड़ता है आगे शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता से अभिप्राय है खुद को साफ रखने से लेकर अपने आसपास के वातावरण की सफाई स्वच्छता न केवल हमारे घर के लिए जरूरी होती है बल्कि देश और राष्ट्र की आवश्यकता होती है इससे हमारा पूरा देश स्वच्छ होगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे देश को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनना स्वच्छ अभियान का शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को देशभर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई और एक कदम स्वच्छता की ओर कि नारे के साथ सबको जगाएं स्वच्छता से गंदगी को दूर भगाएं इसके साथ ही हमारे शाला की सभी बच्चों को साफ सफाई के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाता है जिसमें सभी बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने नाखून छोटा रखने बाल छोटा रखने दांतों की सफाई करने साफ स्वच्छ कपड़ा पहनने शौच से आने के बाद और खाना खाने के पहले अच्छे से हमें अपने हाथों को धोने के लिए कहा गया यदि हम अपने हाथों को साफ नहीं रखेंगे तो हाथों के माध्यम से जीवाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर लेगा जिससे हमें विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रहे विजय कंडरा ने शौचालय निर्माण में गरियाबंद जिला में दूसरा ओडीएफ ग्राम का खिताब प्राप्त किया था और निरंतर साफ सफाई की दृष्टि से अग्रणी माने जाते हैं वर्तमान सरपंच टिकेश साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा को हम युद्ध स्तर में मनाएंगे ताकि हमारे ग्राम में स्वच्छता बरकरार रहे और इसके लिए मैं हर संभव आप सबका सहयोग करूंगा क्योंकि जहां गंदगी होता है वहां बीमारी आसानी से फैलता है इसलिए हम इस जागरूकता अभियान को गांव की जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ताकि हमारा ग्राम इस स्वच्छ भारत अभियान में अग्रणी हो सके संस्था के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को गंभीरता पूर्वक संचालित करते हैं जिसमें गांव वालों का भरपूर सहयोग रहता है और कार्य शत प्रतिशत संपादित होता है स्वच्छता पखवाड़ा शपथ में ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर खिलावन साहू तेजराम साहू देवेंद्र वर्मा हितेश कंडरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सेन हुलसिया निर्मलकर मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद लीलाराम मतावले दयालु साहू राम्हू निषाद खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।