
KHARORA: विगत शनिवार को प्राथमिक शाला विद्यामंदिर अमलीतालाब के विद्यार्थियों द्वारा मां बंजारी धाम खपरी (मढ़ी) एवं इंदिरा प्रियदर्शनी नेचर सफारी मोहरेंगा का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का शास.पूर्व माध्य. शाला भरुवाडीह (कला) आगमन हुआ जहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा आगंतुक विद्यार्थियों का पुष्प वर्षा कर आत्मीयता से स्वागत किया गया। प्रधानपाठक श्री डी.के.वर्मा एवं विद्यालय परिवार द्वारा आगंतुक विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया।
विदित हो कि शास.पूर्व माध्य.शाला भरुवाडीह(कला) साल में पूरे 365 दिन लगने वाला स्कूल है जो हरियाली एवं प्राकृतिक सुंदरता से आच्छादित है, जिसे देखकर आगंतुक विद्यार्थी खुशी से भाव विभोर एवं मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय में लगे छत्तीसगढ़ महतारी,भारत माता,रानी लक्ष्मीबाई की मूर्तियों एवं पानी के फव्वारा को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस भ्रमण कार्यक्रम में श्री डी.के. वर्मा, वी. के.वर्मा, के.के.साहू ,नेमचंद धीवर, लोकेश कुमार यादव, बिरेन्द्र कुर्रे, सोनिया लहरें, रुपेंद्र ढी.