CG NEWS : बच्चों ने किया योगा व दी योग शिक्षा की जानकारी
निपनिया /मिडिल स्कूल प्रांगण निपनिया में बच्चों को निशुल्क योग की शिक्षा दी जा रही है जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के द्वारा बताए गए योगा नियमावली के साथ योग किया संबंधित नियमों की जानकारी प्राप्त की उक्त योग शिक्षिका एवं प्रचारक श्रीमती जीवन यादव ने बताया कि वर्तमान में योग के माध्यम से अनेकों बदलाव किए जा रहे हैं इसी क्रम में छात्र छात्राओं को आज मिडिल स्कूल निपनिया प्रांगण में योग की जानकारी दी गई.
Read More: जंगल के पेड़ में लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, प्रेम-प्रसंग के चलते घर से थे फरार
जिसमें छात्र-छात्राओं ने योग शिक्षा ग्रहण किया वर्तमान में हृदयाघात की बीमारी से उम्र से पहले लोग दुनिया छोड़ रहे हैं इसमें भी योग के माध्यम से यदि प्रतिदिन योगाभ्यास आसनों के माध्यम से करें तो निश्चित ही इस तरह की बीमारी में निजात मिलेगी साथ ही शरीर के विभिन्न बीमारियों में ही योग के माध्यम से ही समस्या का समाधान किया जा सकता है उक्त योग शिक्षा के अवसर पर छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण उपस्थित थे.