आरंग: मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ आरंग व पीपला फाउंडेशन के संयुक्त संयोजन में संचालित शिक्षादान केंद्र में बच्चों ने शिक्षक दिवस बहुत ही उत्साह से मनाया। इस मौके पर बच्चों ने गुब्बारे से शिक्षादान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया।
वहीं डाक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए केक काटकर उनके जन्मदिन को यादगार ढंग से मनाया।साथ ही शिक्षादान केंद्र में नियमित रूप से अध्यापन करा रहे नीरज साहू को उपहार भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी बताते हुए कहा वे स्वभाव से शिक्षक थे।उनका संपूर्ण जीवन सबके लिए प्रेरणादायक है।
बोलकर, बताकर पढ़ाने,समझाने के बजाय किसी विषय को प्रेक्टिकल ढंग से बताना समझाना ज्यादा प्रभावी होता है।इस अवसर पर फांऊडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,नीरज साहू,प्रतीक टोंड्रे, मोहन सोनकर,दिना सोनकर, दुर्गेश निर्मलकर,छत्रधारी सोनकर, होरीलाल पटेल,रमेश देवांगन संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू, नीरज साहू भागवत जलक्षत्री आदि की उपस्थिति रही।