BIG BREKING: 14 साल के बच्चे ने निगला 20 सेंटीमीटर लम्बा टूथब्रश, फिर हुआ ऐसा कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
child swallows toothbrush : उदयपुर – राजस्थान के उदयपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 14 साल के एक बच्चे ने टूथब्रश निगल लिया। जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जांच कि तो पाया कि बच्चे पेट में टूथब्रश अटका हुआ है। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे के अंदर से टूथब्रश निकाला और नया जीवन प्रदान किया।
READ ALSO-Government Job: BHU में प्रोफेसर की डायरेक्ट भर्ती यहां करें अप्लाई,जानें कितनी मिलेगी सैलरी
रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया
child swallows toothbrush : डॉक्टर ने बताया कि रोगी अस्पताल में पेट दर्द और उल्टियां की शिकायत के साथ आया था। वहीं रोगी को पिछले दो माह से तकलीफ हो रही है। रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया। जिसके बाद जांच में पाया गया कि रोगी ने टूथब्रश निगल लिया था। जिसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर थी जोकि रोगी के पेट के माप से भी अधिक थी।
child swallows toothbrush : टूथब्रश प्लास्टिक के होने के कारण फिसल रहा था इसलिए इसे पकड़ना और बाहर निकालना बहुत मुश्किल था, डॉक्टर्स की टीम द्वारा अथक प्रयासों से ब्रश के ब्रिसल वाले हिस्से को पकड़ा व भोजन नली के सामने उसे सीधा कर बहार निकाला गया, रोगी की भोजन नली को किसी प्रकार की हानि ना हो इसके लिए रोगी ओवर ट्यूब डाली गयी। डॉक्टर ने यह भी बताया कि सामन्यता 5 सेंटीमीटर तक के को पकड़ कर निकाल लिया जाता है, इस रोगी के 20 सेंटीमीटर लम्बी धातु को एनेस्थीसिया टीम की सहायता से मात्र आधे घंटे में रोगी की एंडोस्कोपी की गयी व टूथब्रश को बाहर निकाल दिया गया, जिससे रोगी बड़ी सर्जरी व जटिलताओं से बच गया। रोगी अब बिकुल स्वस्थ है, आराम से भोजन कर रहा है व अपनी दिनचर्या का निर्वाहन करने में समर्थ है।
READ ALSO-लिव इन में रहने के बाद BF ने पहनाई अंगूठी तो आइरा ने कर दिया Lip Lock,मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस