पैदा हो गया ‘पुष्पा’ का नया अवतार, Video देखकर कहेंगे ‘ढंग से पैदा तो हो जा बेटा’

वायरल :- अल्लु अर्जून की फिल्म पुष्पा का दुनियाभर में डंका बजा, जिसने भी ये फिल्म देखी इसका दिवाना बन गया। इस फिल्म के गाने सभी की जुबान पर इस तरह से चढ़ गए हैं कि छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक श्रीवल्ली, सामी-सामी गानों पर झूमते दिख रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स ने भी लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है।
वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। ये वीडियो एक नवजात शिशु का है। इस वीडियो में एक नवजात बच्चा पुष्पा के मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं साला की एक्टिंग करता नजर आ रहा है।
ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है। नवजात बच्चे का यह स्वैग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उसके फैन हो गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में आपको पुष्पा फिल्म का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ भी सुनाई दे रहा होगा। देखें वीडियो
इस लिंक को क्लिक कर देखे वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CayiowAFT9x/?utm_source=ig_web_button_share_sheetप