Chhatttisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ लेने से पहले भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले विष्णुदेव साय जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे. सीएम के साथ रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी शामिल हुए. जगन्नाथ मंदिर के बाद अवंती विहार में एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और जयस्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को प्रतिमा में माल्यार्पण किये.
शपथ ग्रहण समारोह साइंस कालेज मैदान में दोपहर दो बजे है. जिसमें ख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री और 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत दूसरे राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ लेने से पहले भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे