नई दिल्ली/बिलासपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास PMO से कॉल आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। वही आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद तोखन साहू को बधाई दी।
सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था। तोखन साहू एक बेहद साधारण किसान परिवार से आते हैं, जो कि वर्ष 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। रमन सिंह सरकार में तोखन साहू को संसदीय सचिव भी बनाया गया था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है।
आज शाम शपथ लेने जा रहे मोदी मंत्रिमंडल में बिलासपुर के सांसद तोखन साहू शामिल किए जा रहे हैं। बिलासपुर से पहली बार के सांसद करीब डेढ़ लाख मतों के अंतर से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को पराजित किया था। तोखन 1994 से राजनीति में है। 2013 में पहली बार लोरमी से विधायक चुने गए हैं। और 2015 में संसदीय सचिव नियुक्त किए गए थे।
2019 और 2023 में टिकट से वंचित तोखन को पार्टी ने बिलासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया। तोखन, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं । मोदी 2.0 में रेणुका सिंह की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ से एक ही मंत्री बनाया गया है। पीएमओ से फोन आने के बाद तोखन ने दिल्ली में सीएम विष्णु साय से मुलाकात कर आभार जताया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि पीएम मोदी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं। रविवार को मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा, “यह देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं।
विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा…देश विश्वगुरु बनेगा…” मंत्री पद मिलने के बारे में पूछे जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है…” शिवराज सिंह चौहान के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर को “खुशी का” बताया और विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए, वे पास होने वालों पर सवाल उठा रहे हैं। “यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है।
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। उन्होंने अपने जीवन में कई मानक स्थापित किए हैं, यह एक और मानक है… जो लोग पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए, वे पास होने वालों पर सवाल उठा रहे हैं…” पीएम मोदी रविवार को शाम 7.15 बजे अपने मंत्रिपरिषद के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले, रविवार सुबह पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री Prime Minister के रूप में शपथ लेने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । मोदी के साथ हरदीप सिंह पुरी भी थे। नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी आज शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं।
दिल्ली पुलिस के करीब 1,100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है कि ट्रैफिक मूवमेंट रूट की व्यवस्था प्रतिनिधियों के लिए की गई है। रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी मेगा इवेंट के लिए राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे।