BREKING: नौकरी दिलाने का झांसा देकर एपीसी ने ठगे पांच लाख,जाने पूरा मामला

रायपुर। threat to jail भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के बंगले में तैनात ड्यूटी कमांडर गार्ड द्वारा पांच लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर गंज थाने की पुलिस ने चार सौ बीसी का केस पंजीबद्ध किया है। आरोपित फरार है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम विहार कालोनी, रायपुरा निवासी विजय कुमार साहू ने वर्ष 2017-2018 में पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था। 30 सितंबर 2018 को लिखित व शारीरिक मापदंड परीक्षा वह उत्तीर्ण कर चुका था। उसी दौरान साय के बंगले में गार्ड ड्यूटी कमांडर के पद पर कार्यरत तीसरी बटालियन सी कंपनी में एपीसी विनोद गुप्ता ने कहा कि पुलिस भर्ती में पैसा व पहुंच की जरूरत पड़ती है। मैं भर्ती करा सकता हूं। इसके एवज में पांच लाख रुपये देने होंगे। सरकारी नौकरी पाने के लालच में आकर विजय ने साढ़े तीन लाख रुपये नकद के साथ डेढ़ लाख रुपये का एक कोरा चेक दे दिया। भर्ती परीक्षा का आने पर विजय का नाम नहीं था। विजय ने विनोद से राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिनों बाद जानकारी मिली कि विनोद ने सेक्टर 11, खुर्सीपार भिलाई के माधव यादव से भी पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए थे।
READ ALSO-12वीं के बाद एक साल तक NEET, JEE, CET, NDA की तैयारी करनी है तो 12 अक्टूबर तक करें आवेदन
जेल भेजने की धमकी
threat to jail पीड़ित के पिता रामअवतार साहू भी नौंवी बटालियन, सीएएफ सी कंपनी में एपीसी के पद पर कार्यरत हैं। रायपुर केंद्रीय जेल में पिता की ड्यूटी होने पर अक्सर पिता को लाने व ले जाने के लिए जाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात विनोद से हुई थी। विनोद को जब जानकारी हुई कि विजय ने भर्ती होने आवेदन किया है, तब उसने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों, नेता, मंत्री से जान-पहचान का हवाला देकर पांच लाख रुपये की मांग की।
threat to jail साय के बंगले में पदस्थ होने और मंत्रियों के बंगले में आने-जाने से विजय ने सोचा कि वह नौकरी की सिफारिश कर सकता है। यही सोचकर वह पैसे देने को तैयार हो गया। विजय के पिता ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर तीन लाख रुपये लेकर विजय के माध्यम विनोद को राश्ाि दे दी। पीड़ित ने नौकरी नहीं लगने पर राश्ाि मांगी तो विनोद ने झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगा।