छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बलौदाबाजार BREAKING:- रात्रि कार्यक्रम में पहुचे कसडोल विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू के ऊपर हुई पत्थराव……..

बलौदाबाजार :- बुधवार रात्रि में सुंन्दरावन ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शकुंतला साहू के सिर में चोट आई है ।
दरसअल गांव में डीजे के साथ विधायक शकुंतला साहू सुंन्दरावन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रही थी।
तभी किसी ने पिछे से पत्थर मार दिया जिससे विधायक शकुंतला और एक महिला सरपंच कुसुमलता डहरे का सिर पर चोट लगी वही महिला सरपंच खून से लथपथ हो गई। महिला सरपंच ग्राम पंचायत हिर्मी-परसवाणी का रहने वाली थी जो सुन्दरावन गांव में जयंती कार्यक्रम देखने आए थे। वही निजी संस्था में इलाज करवाये। जिससे ग्राम सकरी(सांडी) के जयंती कार्यक्रम में भी शामिल नही हो पाए।