
मुंगेली जिला के लोरमी जिला सहकारी बैंक जहां लगातार किसानों से ब्रांच मैनेजर के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है कुछ दिन पहले लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने बैंक में छापे मार कार्यवाही करते हुए 10 से 12 बिचौलियों को फर्जी तरीके से दस्कत कर किसानों का पैसा आहरण करते पकडा गया था जिसमें ब्रांच मैनेजर हरीश वर्मा के ऊपर बिचौलियों से मिलीभगत का आरोप लगा था.(misbehavior with farmers)
जिसमें लोरमी अनुवीभागियअधिकारी के द्वारा बिचैलियो के ऊपर ही कार्यवाही किया गया था और ब्रांच मैनेजर के ऊंची पहुंच होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वही ब्रांच मैनेजर के हौसले इतने बुलंद है की आए दिन किसी न किसी किसानों के साथ दुर्व्यवहार गाली गलौज किया जाता है जिसकी शिकायत कई बार किसानों ने उच्च अधिकारियों को दी है.
read also-बलौदाबाजार- लोकसेवा केंद्र के संचालन और ऑपरेटर के लिए कर सकते है आवेदन, इस दिन है लास्ट डेट
लेकिन अभी तक दबंग ब्रांच मैनेजर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हूई राज्य में कांग्रेस की सरकार है लेकिन ब्रांच मैनेजर को हटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 2 दिनों से बैंक के सामने में धरना प्रदर्शन करना जारी है शासन प्रशासन के कानों में जुह तक नहीं रेंग रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रसारण उपरांत क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय मिलती है कि नहीं और वह कब तक बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करते हैं देखने वाली बात होगी.(misbehavior with farmers)
