वीडियो बनाएगा बहुत शौक हैं न वीडियो बनाने का… कहकर दो नर्सों ने की युवकों की जमकर पिटाई

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अस्पताल की दो नर्स दो युवकों को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो छपरा जिले के सदर अस्पताल का है। इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले लड़कों को पीटते हुए नर्स कह रहीं हैं कि ‘वीडियो बनाएगा…अपनी बहन का वीडिया बना जाकर’.(Nurse Beats Young Man)
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के ओपीडी के मेडिसिन कक्ष में दो युवक अपना मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने आए हुए थे, लेकिन यहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नदारद थे। डॉक्टर की खाली कुर्सी को देखकर दोनों युवक वीडियो बनाने लगे, ये बात वहां मौजूद दो नर्स को बहुत बुरी लगी और उन्होंने युवकों की पिटाई कर दी। वहीं, इसके बाद नर्सों ने दोनों युवकों को अपने साथियों की मदद से बंधक भी बना लिया और जमकर मारपीट की और उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, मामला बिगड़ते देख दोनों नर्स ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। (Nurse Beats Young Man)
Read More: BREAKING: स्कूल बस में फंसा 80 किलो का 11 फीट लंबा अजगर, वीडियो हो रहा वायरल
ख़बरें और भी…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…