
minor girl beating मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद हरकत में आई दुमका पुलिस ने नाबालिग लड़की की पिटाई के वीडियो वायरल में आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी का वह वीडियो है,
जिसमे में एक नाबालिग लड़की की एक नाबालिग लड़का पिटाई करते दिख रहा है. आरोपी लड़का नाबालिग है और नवमी का छात्र है जबकि पीड़िता नाबालिग आठवीं की छात्रा है।दोनों गोपीकांदर के खरौनी के हैं।
यह भी पढ़े : नायक का अनिल कपूर नहीं भूपेश बघेल हूं मैं – CM Bhupesh Baghel
minor girl beating अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका सदर नूर मुस्तफा ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का एक लड़की की बुरी तरह पिटाई कर रहा है. वीडियो करीब 15 दिन पुराना है, जिसमे एक नाबालिग लड़के द्वारा एक नाबालिग लड़की की पिटाई की जा रही है.
यह भी पढ़े :Viral Video: फ्लाइट के अंदर हुई लात-घूंसों की बरसात, 6 लोग हुए अरेस्ट
minor girl beating जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह मामला दुमका जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार का है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. गोपीकांदर थाना में आरोपी लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि दोनों स्कूल में पढ़ते है। गिरफ्तार लड़के को रिमांड होम भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : VIRAL VIDEO :मुख्यमंत्री से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए साहब..