
बाराबंकी. सोमवार की सुबह बाराबंकी में विद्यालय के लिए साइकिल से निकली दो छात्राएं रहस्यमय हालत मे लापता हो गई. दोनों लापता छात्राओं के कपड़े व साइकिले सड़क के किनारे से बरामद हुई, जिसके बाद परिजनों को लापता होने की जानकारी हुई तो वो लोग भी मौके पर पहुंचे और अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस समेत पुलिस कप्तान अनुराग वत्स, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, सीओ क्राइम, एडिशनल एसपी साउथ डा. अखिलेश नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और तफ़्तीश शुरू की है.(suddenly missing girl)
इसे भी पढ़ें – BREKING: दिवालिया व्यवसायी ने फिरौती के लिए पड़ोसी के बेटे को किया अगवा, मांगा 1 करोड़, नहीं देने पर कर दी हत्या
बात की जाए तो जिले के जैदपुर मे श्री साईं इंटर कॉलेज के नाम से एक विद्यालय है जिसके क्षेत्र के तमाम गांवो के छात्र छात्राएं पढ़ते है इसी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रिश्ते में चचेरी बहने जो कक्षा 9 व कक्षा 8 की छात्राएं हैं और रोजाना की भांति सोमवार को भी सुबह विद्यालय के लिए साइकिल से निकली थी रास्ते में पढ़ने वाले जोगनियाडीह गांव के पास दोनों छात्राओं की साइकिले पड़ी थी और बगल मे दोनो के कपड़े भी पड़े थे और दोनों छात्राएं गायब थी, जिसे देख उसी गांव के अन्य बच्चों ने विद्यालय पहुंचकर पूरी बात बताइए जिसके बाद लापता छात्राओं के घरवाले मौके पर पहुंचे और अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें – CG MURDER BREAKING : पति-पत्नी की निर्मम हत्या, हत्या से गांव में दहशत
जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और तफ्तीश शुरू की है मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि श्री साईं इंटर कॉलेज जैदपुर की दो छात्राएं जो कि अपने घर से विद्यालय आ रही थी. रास्ते में उनके कपड़े व उनकी साइकिले पड़ी थी और दोनों छात्राएं विद्यालय भी नहीं पहुंची, जिसके बाद दोनो के पिताओ ने अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व मे चार टीमो को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया है जो की जल्द ही उन छात्राओं को सकुशल बरामद कर लेंगी इसके लिए स्वाट सर्विलांस को भी लगाया गया है.(suddenly missing girl)