कपसीडीह मानसगान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुऐ, अमितेश शुक्ल…

फिंगेश्वर:- ब्लॉक के ग्राम कपसीडीह में आयोजित संगीतमय मानसगान सम्मेलन में आज पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अमितेश शुक्ल जी अतिथि के रूप में शामिल हुआ। शुक्ल जी का गांव में आगमन होते ही कपसीडीह के लोगो का खुसी का कोई ठिकाना नहीं रहा लोगो ने फूलमाला पहनाकर तथा ताली बजाकर शुक्ल जी का स्वागत अभिनंदन किया।
अमितेश शुक्ल मानसगान महोत्सव में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता की सुख समृद्धि की कामना करते हुए के कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और मैं यहां अतिथि बनकर नही परिवार के एक सदस्य के रूप में आप लोगो से मिलने आया हु। आप लोगो ने हमेशा मुझे स्नेह प्यार दिया उसके लिए मैं जीवन भर आप लोगो का आभारी रहूंगा और यही आशा करता हु की आप लोग अपना स्नेह ऐसे ही बना कर रखेंगे।
शुक्ल जी ने कहा कि जेहिविधि नाथ होई हीत मोरा, करहु सो वेगि दास मैं तोरा इसको अगर दिन में कई बार जप किया जाय तो अपने जीवन मे कई हित हो सकता है। भक्ति हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है इससे हमें सुख समृद्धि तथा बुराइयों से लड़ने की ताकत मिलती है, हमारे अंदर देवी तथा आसुरी दोनो प्रकार की शक्तियां निहित है लेकिन ये आप पर निर्भर है कि आप किसको निखारते है और भक्ति की ज्ञान से हम आसुरी शक्ति को नष्ट कर देवी शक्ति को निखार सकते है और अपने जीवन को निखार सकते है। मैं मानसगान सम्मेलन समिति का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु की उन्होंने में मुझे अतिथि की रूप में आमंत्रित किया जिसके कारण मैं भगवान की भक्ति कर पाया।