मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, हर महिला को देंगे 1000 रुपए महीना, देखिए पूरी खबर

अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election) के लिए सभी पार्टियां जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए नेता लोगों का दिल जीतने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब में उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो वह 18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देंगे.
उन्होंने कहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम होगा.अरविंद केजरीवाल ने मोगा में कहा कि, ”अगर हम 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है,
हर महीने 1000 रुपए देंगे. अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपए मिलेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा.”