CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कुर्मी समाज का परिणय पुष्प भेंट किया केंद्रीय अध्यक्ष ने…

पलारी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने सी एम हाउस में रविवार को सामाजिक पुस्तिका परिणय पुष्प भेंट किया ज्ञात हो कि उक्त पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होना था लेकिन सीएम के प्रदेश के बाहर होने के कारण उनकी अनुमति के बाद उक्त पुस्तिका का विमोचन केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने कांदुल के राज अधिवेशन में किया । जिसकी प्रति रविवार को सामाजिक पदाधिकारियों के साथ सी एम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।इस दौरान श्री बघेल ने परिणय पुष्प के प्रकाशन के लिए बधाई दिया और कहा की इसका लाभ समाज के विवाह योग्य युवक युवती को उठाने में मदद मिलेगी । (C+hief Minister Bhupesh Baghel)
READ ALSO-खुशखबरी ! गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5.99 करोड़ देंगे सीएम भूपेश बघेल
बघेल ने कहा की मनवा कुर्मी समाज हमेशा अपनी सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में तत्पर रहते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होना था लेकिन सीएम के प्रदेश के बाहर होने के कारण उनकी अनुमति के बाद उक्त पुस्तिका का विमोचन केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने कांदुल के राज अधिवेशन में किया । जिसकी प्रति रविवार को सामाजिक पदाधिकारियों के साथ सी एम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।इस दौरान श्री बघेल ने परिणय पुष्प के प्रकाशन के लिए बधाई दिया और कहा की इसका लाभ समाज के विवाह योग्य युवक युवती को उठाने में मदद मिलेगी । (C+hief Minisऔर समाज प्रमुखों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है समाज के लोगो को किताब की और जरूरत होगी तो और भी किताब प्रकाशित किया जाएगा।इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री ड्रा शिव कुमार डहरिया ,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मनवा कुर्मी समाज के महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, के पी नायक, केंद्रीय चुनाव प्रभारी खोडस कश्यप , युवा केंद्रीय संरक्षक चंद्रकांत वर्मा, अश्वनी कुमार, हेमंत टिकरिहा सहित समाज के पधाधिकारी मोजूद थे । पलारी फोटो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को परिणय पुष्प भेंट करते हुए समाज के केंद्रीय अध्यक्ष वा पधाधिकारी (Chief Minister Bhupesh Baghel)
READ ALSO-CG NEWS: 4 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई किसानों के सामने सरकार की उपलब्धियां
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…