छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

Chhattisgarh: राजनीति में भी नियम बनाए जाएं, राजनीति सुधरेगा तो देश सवंरेगा…

दुर्ग: हिन्दू शक्ति सेवा संगठन द्वरा संस्थापक तामेश तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दूसरे राज्य के व्यक्ति को किसी दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने उन्हें चुनाव में टिकट ना दिए जाने की बात कही व साथ ही पूरे भारत के सभी राज्यो में जनप्रतिनिधि, प्रशाशनिक अधिकारी व कर्मचारी छेत्रिय होने की बात कही और राजनीति में नियम बनाने की बात कही गई है। संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि संगठन द्वरा कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पूरे भारत मे यह नियम लागू किया जाने की बात कहि गई कि जनप्रतिनिधि व सरकारी नोकरी करने वाले उसी छेत्र या राज्य का हो । जिससे वह वहाँ की जनता के तकलीफों को समझे और उसे दूर करे।

दूसरे राज्य के व्यक्ति को किसी अन्य राज्य में शाशन व प्रशासन का हिस्सा होने से वहाँ की भाषा , परम्परा , व वहाँ की संस्कृति की समझ नही होती , वहां की समस्या व लोगो को समझने में समय लग जाता है , अनेको बार संस्कृति को लेकर आपस मे उलझने का अनेको मामला सामने आया है इस लिए जरूरी है कि जनप्रतिनिधि व शाश्किय कर्मचारी छेत्रिय हो। तिवारी ने कहा की सभी सरकारी संस्थायें सभी राज्यों में है। अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे राज्य में सरकारी नोकरी कर सकता है तो वह अपने राज्य में भी कर सकता है। ऐसा होने से सभी कर्मचारियों को राहत मिलेगा वहाँ की जनता को समस्या को वह बेहतर तरीका से समझेगा और उसे दूर करेगा।

और अंत मे तिवारी ने कहा कि वर्तमान में राजनीति में भी नियम बनाये जाने की आवश्यकता है क्यों कि देश मे राजनीति में बदलाव होगा नियम बनेंगे तभी देश संवरेगा व विश्व गुरु बनेगा , राजनीति में पड़े लिखे साफ स्वक्ष व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाया जाए व साथ ही किसी को भी दो बार से ज्यादा चुनाव लड़ने पर रोक लगना चाहिए ,दो बार से ज्यादा कोई जनप्रतिनिधि ना रहे। दूसरे होनहार सेवा भावी व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए व साथ ही दूसरे राज्य के लोगो का दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने पर भी रोक लगनी चाहिए क्यों कि कुछ ऐसे मामले भी सामने आते रहे है जिसमे दूसरे राज्य का आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी दूसरे राज्य में जा कर बस जाता है और वहां का निवासी बन जाता है।

5 साल बाद चुनाव लड़ने लग जाता है और चुनाव जीत कर जनता का काम कम दादागिरी ज्यादा करने लग जाता है अपनी समझ और संस्कृति को हावी कर देता है इस लिए दूसरे राज्य के व्यक्ति का दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए , चुनाव में छेत्रिय व्यक्ति को जनप्रतिनिधि नियुक्त किया जाना चाहिए। वही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तोशानंद शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में देश को ऐसे नियमो की आवश्यकता है जिस से देश मजबूत व शशक्त हो कोई अपनी पावर का गलत इस्तेमाल न कर सके । कार्यक्रम मे विशेष रूप से दुर्गा शक्ति सेना की जिला संयोजिका केशरी देवांगन जिला उपाध्यक्ष शेल किरण शुक्ला , मनोज चौरसिया , पीयूष श्रीवास्तव , प्रतीक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button