Big Breaking- स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का परचम, दुर्ग जिले के पाटन को मिला देश में दूसरा स्थान

सरगुजा :छत्तीसगढ़ का दिल्ली में परचम लहराया है. स्वच्छता में पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है. इस केटेगरी में अंबिकापुर और कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे स्वच्छ शहर हैं.दिल्ली : स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का परचम.(Swachh Survekshan Result 2022)
दुर्ग जिले के पाटन को देश में दूसरा स्थान, एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाटन दूसरे नंबर पर ईस्ट जोन में पाटन पहले नंबर पर रायपुर की भी रैंक सुधरी, 11 वें नम्बर पर आया रायपुर.
read more- Big Breaking-छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें,आदेश जारी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के पाटन को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पूरे देश में दूसरा स्थान दिया गया है. राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में पाटन को पुरस्कार मिला है.जबकि अंबिकापुर को बेस्ट सेस्टेनेबल सिटी का अवॉर्ड दिया गया है. ओवरऑल रैंकिंग में अम्बिकापुर को 10 वां स्थान दिया गया है. अम्बिकापुर को स्वच्छता के मामले में कुल 6 हजार 365 नम्बर मिले हैं. यदि बात छत्तीसगढ़ की हो तो अभी भी प्रदेश में अम्बिकापुर स्वच्छता के मामले में अव्वल है.
read more- APY: अटल पेंशन योजना में बदलाव,अब इन लोगों को नहीं मिलेगा सरकार के इस स्कीम का लाभ
स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने देशभर में परचम लहराया है. छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले नंबर और कोरबा दूसरे नंबर पर रहा. इसके साथ ही स्वच्छा सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग यानी आईएसएल में छत्तीसगढ़ के 8 शहरों ने बाजी मारी है. इनमें से सात नगरीय निकाय पहले नंबर पर और एक दूसरे स्थान पर रहा है.(Swachh Survekshan Result 2022)