CG NEWS: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव बना “शिमला”, 40 मिनट तक गिरे ओले, देखे वीडियो…

रायपुर: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव आज अचानक शिमला बन गया. वो इसलिए क्योंकि यहां करीब 40 मिनट तक लगातार ओले गिरे. कोंडागांव के गितेश गांधी ने लल्लूराम को वहां की तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध कराई. उन्होंने बताया कि करीब 40 मिनट तक कोंडागांव में जमकर ओले गिरे और दिखने में ये देसी आलू जैसे थे. READ ALSO :SEX RACKET: बड़ा SEX रैकेट का हुआ भंडाफोड़, होटल के आड़ पर चल रहा था गोरखधंधा…
तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. ओलों की मार से खेतों में खड़ी मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि इस समय मक्के की फसल तैयार थी, ऐसे में पौधों का गिरना सीधे तौर पर उनके मेहनत पर पानी फेर सकता है. रबी फसलों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. READ ALSO :CG NEWS: कांग्रेस की न्याय यात्रा पर मुख्यमंत्री साय ने कसा तंज, बोले छत्तीसगढ़ में हो चुका सूपड़ा साफ, ठीक से हो जाएं अपने पैर पर खड़ा…
मौसम की इस मार से न सिर्फ खेती प्रभावित हुई है, बल्कि आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. तेज हवा, ओले और बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. हालांकि तापमान में गिरावट से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन इसका खामियाजा किसानों को भारी नुकसान के रूप में चुकाना पड़ सकता है. READ ALSO :SEX RACKET: बड़ा SEX रैकेट का हुआ भंडाफोड़, होटल के आड़ पर चल रहा था गोरखधंधा…
देखें वीडियो