बस्तर। हर घर तिरंगा के तहत सभी घरों में तिरंगा लहराकर इस महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है, देश में ऐसे कुछ लोग हैं जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत और साहस का परिचय देते हुए अपने प्रदेश और देश को और गौरवान्वित कर रहे हैं। उनमें से एक है छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ जो प्रदेश के पहली पर्वतारोही है, जिसने कुछ महीने पहले ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराया है.(Bastar’s daughter hoisted the tricolor)
स्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने इस ऊंचाई में चढ़ तिरंगा झंडा लहराकर फतेह हासिल की है। नैना ने बताया कि हिमालय माउंट एवरेस्ट में चढ़ने के लिए वह पिछले 11 साल से तैयारी कर रही थी। इस दौरान नैना को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी, बावजूद इसके उसने हिम्मत नहीं हारी.
Read more-सतनामी समाज के लोग गिरौधपुरी से पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे, पुलिस ने रोका रैली को
विश्व के चौथे नंबर का पर्वत शिखर माउंट ल्होत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है। नैना सिंह धाकड़ इस फतेह को हासिल कर छत्तीसगढ़ राज्य की पहली पर्वतारोही महिला बनने की उपलब्धि हासिल की है.(Bastar’s daughter hoisted the tricolor)