आज ग्राम रसेड़ा के क्रिकेट ग्राउंड परिसर में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक महामंत्री लोक नारायण निर्मलकर की उपस्थिति मे मां सरस्वती का वंदन कर श्रीफल तोड़कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने एवं खिलाड़ियों के मनोबल एवं उत्साहित करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ़ी परंपरा को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने हमारी परंपरा को जीवित रखा ना कि किसानों को आत्म बल प्रदान करने वाली कई योजनाएं संचालित की गई हैं आज किसान खेती कर एवं गौठान के माध्यम से गोबर बेचकर अच्छी गुजर-बसर कर रहे हैं तत्पश्चात हमारे बीच उपस्थित ब्लॉक महामंत्री ने भी अपने उद्बोधन में कहां की आज पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्राम रसेडा में जोन स्तर का खेल हमारे ग्राम में हो रहा है आज गांव के लोगों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की अद्भुत आनंद प्राप्त होगी क्योंकि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हमारे पारंपरिक त्योहार हरेली के दिन से प्रारंभ की है यह हमारे सौभाग्य है की हमारे परंपरा को जीवित रखकर
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल के परम्परा जीवित रखा है आज बच्चे ही नहीं सियान जवान भी खेलों में हिस्सा ले रहे हैं सभी ग्राम से आए खिलाड़ियों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामना के साथ अच्छे खेल और भाई चारे के साथ खेलने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गीता देवी, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी निर्मलकर ,सचिव श्री पुणिराम निर्मलकर, सचिव सुरेश साव एवं ब्लॉक बीएफटी परीक्षित लहरे ,सुरेश सिंह राज आदिवासी कांग्रेस ,जीवन पटेल पंच ,श्याम साहू पंच ,हेतु लाल सोनवानी सचिव ,गोरे लाल , मिश्रा की उपस्थिति में खेल प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम गेड़ी दौड़ प्रारंभ किया गया
जिसमें प्रतिभागी का पंजीयन किया गया गेड़ी दौड़ में 0-18 पुरुष वर्ग में प्रथम कुणाल दास मानिकपुरी ग्राम रसेड़ा 0- 18 महिला वर्ग प्रथम कुमारी कामिनी ग्राम अकलतरी 18-40 महिला वर्ग से प्रथम सरोजिनी साहू ग्राम लटिया 18-40 पुरुष वर्ग से प्रथम श्यामू साहू ग्राम अकलतरी , 40-60 पुरुष वर्ग से गणेश कवर ग्राम पिपरसक्ती, भंवरा 0-18 में प्रथम पुरुष वर्ग से पितांबर ग्राम पकरिया, 0-18 महिला वर्ग में प्रथम रूपा साहू लटिया , 18-40 महिला वर्ग से प्रथम प्रमिला ग्राम लटिया ,18-40 पुरुष वर्ग से प्रथम मुकेश ग्राम लटिया गिल्ली डंडा 0-18 में प्रथम महिला वर्ग दीपिका ,अनीता ,संजना, श्रीवास ,द्रोपति ,हेमकुमारी, पुरुष वर्ग 0-18 से योगेश्वर, दिनेश, राजेश्वर, श्याम ,शिवलाल ग्राम अकलतरी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में जीत हासिल किया सभी उपस्थित खिलाड़ी बंधु एवं ग्राम के दर्शक गढ़ ,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे