विकास मोहन्ती प्रोग्रामर समग्र शिक्षा जिला महासमुंद एवम के.आर.टंडन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बागबाहरा के निर्देशानुसार आज विकासखंड बागबाहरा के संकुल कसेकेरा एवम टेका का संयुक्त प्रशिक्षण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमर्रा में आयोजित हुआ।
Read More: CG NEWS: आठ सिंचाई योजनाओं के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत
संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र की पूजा -अर्चना एवम वंदना कर प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया गया।ततपश्चात यू डाइस प्लस प्रशिक्षक प्रमोद कुमार चन्द्राकर प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला टोंगोपानी कला के द्वारा बिंदुवार प्रोजेक्टर और लैपटॉप के माध्यम से संकुल केंद्र कसेकेरा एवम टेका के प्रधानपाठको को प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने बताया कि यू डाइस प्लस में इस वर्ष विद्यार्थियों की भी एंट्री की जानी है। इसके लिए प्रधानपाठको को विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करना होगा।तकनीकी सहायक के रूप में डॉ अजय कुमार भतपहरी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कछारडीह का प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा।
प्रशिक्षण में पंकज ठाकुर,पवन कुंजाम,दिलबन्धु चेलक,खेमू प्रसाद दीवान,सनत साहू,संजय सेन,जितेंद्र कुमार साहू,संजय कुमार अग्रवाल,भोजराम साहू,गोविंद प्रसाद चौधरी, कोमल दीवान,मधुकर मरकाम,टीकम सिंह ठाकुर,सत्यनारायण डहरिया, गोवर्धन साहू,सुरेश कुमार,जयराम पांडे, सुरेश कुमार पटेल,ज्ञानसिंह ध्रुव,खेमचंद चक्रधारी सहित प्रधानपाठक एवम शिक्षक मौजूद थे।