छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Raipur Breaking : त्योहार समाप्त होते ही आज से 49 ट्रेने रद्द…जानिए खास वजह
देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है. (Raipur Breaking news today)
अगर आज कहीं रेल से सफर करने वाले हैं तो ध्यान दें, कईं वजहों के चलते भारतीय रेलवे ने आज बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये जानकारी हर दिन भारतीय रेलवे की ओर से शेयर की जाती है.(Raipur Breaking news today)
Read Also : CG News: छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दामों में होगी बढ़ोत्तरी, सीमेंट कंपनियों ने कर ली है तैयारी…
त्योहार समाप्त होते ही कल से 49 ट्रेने रद्द..12 डायवर्ड और 7 बिच मे ही खत्म. छत्तीसगढ़ से चलने वाली 68 ट्रेन हों रही प्रभावित.अफसरों का कहना..पटरियों और सिग्नलो की मरम्मत के कारण ट्रेनें हो रही है रद्द