पटेल समाज के बैठक में राजिम को जिला बनाने का समाज ने किया समर्थन
राजिम: पटेल समाज राजिम राज का दीपावली मिलन समारोह व सामाजिक बैठक पटेल धर्मशाला राजिम में धूमधाम से सम्पन्न हुवा। जिसमे सभा पति देवसिंग पटेल अध्यक्षता राज अध्यक्ष तेजराम पटेल तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, सलाहकार फिरंगी पटेल, संरक्षक सुमेर पटेल, सुखराम पटेल, विनोद पटेल, बलिराम पटेल, उपाध्यक्ष गनपत पटेल, दामोदर पटेल, राज सचिव नारायण पटेल ,कोषाध्यक्ष कैलाश पटेल उप सभापति बिषहत पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुये।
सर्व प्रथम अपने उद्बोधन में राज अध्यक्ष तेजराम पटेल ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह आयोजित है, दीपावली का पर्व हमारे पुरातन धर्म व संस्कृति का प्रतीक है, जिसमे आपसी भाई चारा , सद्भावना , सामाजिक समरसता का पर्व दीपावली है,, दीपावली का पर्व हम सबको आपस मे एक दूसरे से मिलाकर रहने व आपसी ईर्ष्या , द्रेश को मिटाकर सद्व्यवहार के साथ रहने का संदेश देती है।
Read More : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 24 नवम्बर तक
सभा को सम्बोधित करते हुये समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने कहा कि दीपावली दीपो का पर्व है, यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, उसी प्रकार हम सबको भी अपने जीवन मे एक दूसरे के साथ मन मे बैर भाव नही रखना है। बल्कि सबके साथ प्रेम, स्नेह , भाई चारा के साथ रहना है,, उन्होंने आगे कहा कि हम सबको समाज को संगठित करने , समाज मे नवाचार लाते हुये आदर्श विवाह, विधवा पुर्नविवाह, शिक्षा पर जोर देते हुये नशा से समाज के लोगो को दूर रहने का आग्रह किया है। दीपावली मिलन समारोह को विशेष अतिथि समाज के प्रमुख सलाहकार फिरंगी पटेल ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर हम सबको भगवान राम को आदर्श मानकर उनके जीवन चरित्र को हम सबको अपने जीवन मे उतारने समाज मे भाई चारा के साथ रहने का आग्रह करते हुये समाज को संगठित कर सही दिशा ले जाते हुये समाज के विकास के लिये संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही।
Read More : लखनपुर ईसाई आदिवासी महासभा ने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दीपावली मिलन समारोह में समाज के पदाधिकारियो व बुजुर्गों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन राज संचालक हेमलाल पटेल ने किया आभार व्यक्त राज सचिव नारायण पटेल ने किया। उक्त कार्यक्रम में बिष्णु पटेल, बसंत पटेल, नन्दकुमार पटेल, दामोदर पटेल, लक्ष्मी पटेल, संजु पटेल, उत्तम पटेल, शीतल पटेल,कृष्ण कुमार पटेल, कीर्तन पटेल, अजय पटेल, तुंगन पटेल, अशोक पटेल, भुखन पटेल, राजू पटेल, अग्रहीत पटेल, तीजन पटेल, प्रह्लाद पटेल,खूबचन्द पटेल, जीवन पटेल, वेदराम पटेल, थूकेल पटेल , पिंकी पटेल, पूर्णिमा पटेल, किशोर पटेल, दीपक पटेल सहित सैकड़ो समाज के लोग शामिल हुये.(The society supported making)