जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी विशाल सिंह राजपूत के संबंध में पुलिस को सूचना देने या उसे गिरफ्तार कराने वाले को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार समाजसेवी कांसाबेल ददीबल विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल को एक पत्र भेजकर गर्भपात के आरोपी को भगोड़ा घोषित कर इनाम की घोषणा करने एवं आरोपी की फोटो को सार्वजनिक करने की मांग की है। प्रेषित पत्र में बताया गया है कि पत्त्थलगांव की पुरानी बस्ती निवासी विशाल सिंह पिता ध्रुव नारायण राजपत शादी का झांसा देकर बगीचा निवासी एक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। इसका आरोपी ने जाएगा।
टेबलेट खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता के गोड़ आदिवासी होने के कारण आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता को सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य युवती से सगाई कर रहा है तो उसने थाने में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। वहीं कुटुंब न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया।
इस बीच आरोपी ने आत्मसमर्पण करने के बजाय फरारी के दौरान ही जनवरी माह में एक अन्य युवती से विवाह कर लिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जेजेएफ की मांग पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरोपी के संबंध में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा