CG रायपुर : जिले के ग्राम बहीगांव के गरिमा पब्लिक स्कूल में 8 जनवरी को बंजारा समाज द्वारा राज्य स्तरीय युवक युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से बंजारा समाज के युवक-युवती बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे । कार्यक्रम की शुरुवात बंजारा समाज के धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज और ईस्टदेवी याङि मेरामां की छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई ।
State level youth-girls:जिसमे सभी युवक युवतियों का मुख्य अतिथि बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव नायक की उपस्तिथि में युवक युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया । साथ इस दौरान सभी अतिथियों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में युवक-युवती परिचय सम्मेलन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में आए हुए युवक युवतियों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया ।
बता दे की छत्तीसगढ़ बंजारा समाज ने पहली बार राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन ग्राम बहीगांव में ही 2019 में किया गया था, लेकिन उसके बाद कोराेना काल के चलते यह सम्मेलन नही हो पाया था, जिसे इस साल 8 जनवरी को दुसरी बार फिर भव्य रूप से यह सम्मेलन को संपन्न किया गया । वही पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन पुरषोतम नायक व मोतीलाल राठौर के द्वारा किया गया।
Read More: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब मंडियों में नहीं देना होगा इस चीज का पैसा, यहां की सरकार ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में बंजारा समाज का दूसरी बार हुआ परिचय सम्मेलन– सदाशिव राम नायक
State level youth-girls:कार्यकम में छत्तीसगढ़ बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक ने परिचय सम्मेलन उपस्थित सगाजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा भी शिक्षित हो गए हैं, ऐसे में अगर विवाह योग्य युवक और युवती माता-पिता के साथ एक दूसरे को मिलकर देख लें और समझ लें तो उनके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।
Read More: CG BREAKING: कल इन लोगों के खाते में आएंगे पैसे, सीएम भूपेश ट्रांसफर करेंगे इस योजना की राशि
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर युवा अभिभावकों की सलाह और अपनी पसंद से शादी करते हैं। यह सुखमय जीवन का आधार होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बंजारा समाज द्वारा यह राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दूसरी बार किया गया है। इसके पहले 2019 में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक युवती सम्मेलन ग्राम बहीगांव में ही हुआ था।
परिचय सम्मेलन में यह रहे मौजूद
इस दौरान कोंडागांव जिला अध्यक्ष लोकनाथ राठौर, मोहन भारद्वाज, छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी सुकसिंग नायक, रैमत बंजारा, भोपालसिंग नायक, सुखियाराम चौहान, बस्तर संभाग के अध्यक्ष श्यामजी नायक, प्रेमसिंग नायक, हेमसिंग नायक, राजेन्द्र नायक, जेआर पवार, बसन्त चौहान, सोहन लाल नायक, बलराम पमहार, छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ललिता भारद्वाज,
राधा नायक, संतोष अजमेरा, मनीषा चौहान,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक, नेहरू नायक, मनोज मुछावड़, विष्णु नायक, आलेख नायक, अनुराग नायक, दीपक नायक, अखिलेश राठौर, किशोर पमहार, भरत भारद्वाज, कृष्णा नायक, रिंकू नायक, सहित प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जिले स्तर के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवक युवती व समाज के लोग उपस्थित रहे ।