रमन सिंह ने कहा “छत्तीसगढ़ वासी सावधान हो जाओ” कांग्रेस ने लिखा “सुधर जाओ रमन सिंह झूठ मत फैलाओ” सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग..
RJ NEWS रायपुर : Raman Singh Bhupesh Baghel : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे लेकिन आलोचना के चक्कर में आज उन्होंने अपने ही किरकिरी करवा ली.
3 सितम्बर को एक जहाँ एक ओर भूपेश बघेल नए राज्य का लोकार्पण कर रहे थे इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया और भूपेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखते है की “छत्तीसगढ़ वासी सावधान रहे, 2003 से पहले का जंगल राज लौट आया है.यह शर्मनाक घटना बिलासपुर की है. इस वीडियो में कुछ लोग युवक युवती की सरेराह पिटाई करते हुए दिखायी दे रहे है.
जरुरी खबर …. अपराधियों को अब शासन प्रशासन का भी खौफ नहीं,
पूर्वमुख्यमंत्री के इस ट्वीट के जवाब में नीचे युवक लिखते है. की
लगता है पूर्व मुख्यमंत्री गहरी नींद में थे जो छह महीने पुराने वीडियो को अभी ट्वीट कर रहे है.
यूजर ने अपने कथन के साथ एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो लिंक भी शेयर किया है.
इस ट्वीट की खबर जैसे ही कांग्रेस को पडी कांग्रेस जवाबी हमले में और अधिक आक्रामक अंदाज में ट्वीट किया.
कांग्रेस ने लिखा-
Raman Singh Bhupesh Baghel : सुधर जाओ रमन सिंह बार बार झूठ झूठ मत फैलाओ
आगे कांग्रेस लिखती है,
ट्विटर द्वारा फर्जी घोषित किया गया डॉ रमन सिंह सत्ता जाने से बौखलाया हुआ हुआ है. आज पुरानी वीडियो ट्वीट कर समाज में अशांति फैलाना चाहता है.
जनता के पैसे लूटकर अय्यासी करने वाले रमन सिंह! छत्तीसगढ़ की जनता माफ़ नहीं करेगी.
रमन सिंह के ट्वीट के जवाब में बिलासपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल पर लिखा
विडिओ की तस्दीक़ी की गयी जो पांच माह पुराना पाया गया. सभी आदतन अपराधी पर कारवाही की जा चुकी है.
रमन सिंह के बीजेपी के शीर्ष नेता है उनके द्वारा बिना तथ्यों के जांच परख किये इस तरह का वीडियो ट्वीट कर वे राजनितिक रूप से बैक फुट पर चले गए. आपको बता दे इससे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने अपने एक ट्ववीट में डॉ रमन सिंह को बीजेपी का अध्यक्ष लिख दिया था, तब भी उन्हें कांग्रेस ने घेरा था.