कांकेर । Rain in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तेज वर्षा हो रही हैं। जांजगीर औऱ बिलासपुर में भारी बारिश के चलते महानदी उफान पर हैं। अब खबरे आ रही हैं कि कांकेर के दूध नदी में बाढ़ आ सकती है। इस संबंध में प्रशासनिक टीम ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहां के हालात इतने नाजुक हैं कि शहर के कई वार्डवासियों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही हैं।सतनामी समाज के लोग गिरौधपुरी से पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे, पुलिस ने रोका रैली को
Rain in chhattisgarh सुभाष वार्ड, राजापारा, एमजीवार्ड, मनकेसरी, भण्डारीपारा के रहवासियों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद होकर जायजा ले रही हैं। बता दें कि शहर के बीचोबीच से बहने वाली दूधनदी कांकेर की लाइफ लाइन कहा जाता है। भारी बारिश के चलते दूधनदी में अब इस समय उफान पर हैं। गर्मियों में तो नदी पूरी तरह सूख जाती है। दूधनदी में लबालब पानी भरा हुआ हैं। छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन संभागों में गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी