Rahul Rescue Opration Updates-राहुल को निकालते हुए अफसरों को भी आई चोटें, SDM के पैर की हड्डी टूटी
बोरवेल के गड्ढे में फंसे छत्तीसगढ़ के मासूम राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने में लोक निर्माण विभाग सक्ती के SDO राकेश द्विवेदी को टनल बनाते वक्त गम्भीर चोट लग गयी जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गयी। राकेश द्विवेदी का इलाज बिलासपुर के खंडूजा हॉस्पिटल में किया जा रहा है.(Rahul Rescue Opration Updates)
विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि, मै उनको देखने गया और उनके इस बहुमूल्य योगदान और सेवा और निष्ठा और जज़्बे को प्रणाम करता हूं। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी और डॉक्टर साथी और सभी विभागों के अधिकारी पुलिस प्रशासन शासन के अधिकारी हमारे SECL के अधिकारी और माइनिंग के जानकर और सभी मीडिया के साथी सभी ने बहुत सहयोग किया.
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
सभी के उत्साहित जज़्बे के कारण संघर्षों के बाद हमारा राहुल वापस आया। सभी को बहुत बहुत आभार और राकेश द्विवेदी को शुभकामना कि वे जल्दी स्वस्थ हो।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राहुल के इलाज और पढ़ाई के खर्च की ज़िम्मेदारी शासन उठाएगा। इस घोषणा के लिए मै उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ और अपोलो के सभी टीम का भी धन्यवाद.(Rahul Rescue Opration Updates)
read also-राहुल की कहानी उसकी मां की जुबानी कहा-दुआओं से जीती गई बेटे की ज़िंदगी पढ़िए पूरी कहानी