
नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में विज्ञान क्लब द्वारा आज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह क्विज बायोटेक्नोलॉजी विषय पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के BSc प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री मोनियावती (सहायक प्राध्यापक वनस्पति), श्री डोलेश राज धुर्वे ( व्याख्याता, गणित), श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री केशव पांडे, महाविद्यालय कांसाबेल के सहायक प्राध्यापक श्री उमाशंकर साहू( सहायक प्राध्यापक वनस्पति), श्री तीर्थराज बाज ( सहायक प्राध्यापक, जंतु विज्ञान), श्री पद्मलोचन चौहान (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य), डॉ. श्रीमती K.M. टोप्पो एवम सुश्री देवंती यादव उपस्थित थे। (Quiz competition organized by science)
read more- भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय सोपान शिविर ओड़गी मे हुआ संपन्न लगभग 300 बच्चों ने लिया भाग…
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चार टीम A, B, C और D के बीच हुए प्रतिस्पर्धा में ग्रुप D ने सबसे अच्छा प्रदर्शन कर जीत प्राप्त किया । इस पर मुख्य अतिथि सुश्री मोनियावती ने बच्चो को प्रेरित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से आपमें आत्मविश्वास और प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी । मुख्य अतिथि घनश्याम अग्रवाल एवं केशव पाण्डेय जी ने भी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और अपनी बाते रखी।श्री साहू ने विज्ञान क्लब कांसाबेल के विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि विज्ञान क्लब ऐसे ही आयोजनों के द्वारा सभी को प्रोत्साहित कर रहा है और करता रहेगा। आज के होने वाले प्रतियोगिता के विजेता को एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम में पुरस्कार दिया जाएगा, आपको बता दे छात्र छात्राओं ने सभी अतिथियों का फूल गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। (Quiz competition organized by science)
read more- CG NEWS: कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ किया भेदभाव…
- Karwa Chauth 2025: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए नियम, विधि और धार्मिक महत्व…
- मुआवजा कटौती पर किसानों का फूटा गुस्सा : हजारों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश, उचित मुआवजे की चेतावनी पर अड़े…
- रायपुर में सनसनी: नर्स प्रियंका दास की चाकू से हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव…
- भिलाई में सनसनी: थाने से 200 मीटर दूर नाले में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है…
- चलती स्कॉर्पियो पर युवती ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान…