एक निजी स्कूल में छात्र के छत्तीसगढ़ी गीत नहीं सुनाने पर स्कूल प्राचार्य ने डंडे से छात्र की पिटाई कर दी छात्र के हाथ में सूजन आने तथा हथेली में मवाद भर गया जिसे परिजन उपचार की लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य न लेकर पहुंचे जहां दांतों के द्वारा छात्र का उपचार किया गया। छात्र के साथ हुए पिटाई की शिकायत लेकर अभिभावक जब स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए स्कूल से बाहर निकालने की धमकी तक दे दी। पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम अंधला का है। जहां सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र जो छत्तीसगढ़ी गीत नहीं सुना सका।
Read More: प्रेमिका के अंतिम संस्कार में प्रेमी ने की उसके मुर्दे शरीर से शादी…
प्राचार्य ने गुस्सा होते हुए डंडे से छात्र की पिटाई कर दी जिससे के दाहिने हाथ के हथेली में सूजन आने के साथ मवाद भर गया। जिसकी जानकारी उसने अपने अभिभावकों को 5 दिन बाद इसकी जानकारी दी जिसके बाद अभिभावक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से पिटाई के संबंध में शिकायत करने लगे जिस पर प्राचार्य के द्वारा अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करते हुए स्कूल से बाहर निकालने और घर में पढ़ाने की धमकी दी। जिसे लेकर अभिभावक छुब्द है।
उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर छात्र को पहुंचे जहां उसका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस संबंध में छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को स्कूल में छत्तीसगढ़ी गीत नहीं सुनाने पर कक्षा पांचवी के बहुत सारे छात्र छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा डंडे से पिटाई की गई थी। तथा आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य के द्वारा डंडे से मेरे हथेली पर मारा गया था।
Read More: प्रेमिका के अंतिम संस्कार में प्रेमी ने की उसके मुर्दे शरीर से शादी…
Principal thrashed the student- जिस कारण हाथ में सूजन आ गया। प्राचार्य के डर से पिटाई की बात मैंने अपने घर में नहीं बताया। मितानिन कलेश्वरी महंत ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अंधला प्राचार्य अमरेश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी गीत नहीं सुनाने पर उनके भांजे सूरज को प्राचार्य ने डंडे से पिटाई कर दी। जिससे हाथ में सूजन आने के साथ हथेली में मवाद भर गया है।
जब इसकी शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे तो उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और धमकी देते हुए कहा कि मैं इलाज नहीं कराउगा आप लोग शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे हैं बल्कि आप बच्चे को स्कूल ना भेजें घर में ही बच्चे को पढ़ाएं । प्राचार्य की बात से अभिभावक छुब्द हो गए जिसके बाद वह छात्र सूरज को उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर के द्वारा उसका उपचार किया गया। छात्र के अभिभावकों ने कार्यवाही की मांग की है।
Principal thrashed the student- सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्राचार्य अमरेश सिंह ने इस संबंध में कहा कि 1 सप्ताह पूर्व बच्चों को छत्तीसगढ़ी गीत याद करने के लिए दिया गया था परंतु बच्चे छत्तीसगढ़ी गीत याद नहीं कर पा रहे थे। बच्चों के द्वारा होमवर्क नहीं किया जाता था। छोटा डंडे से 1 सप्ताह पूर्व मेरे द्वारा बच्चो को मारा गया था। मेरे मारने से बच्चे के हाथ में सूजन नहीं आया है अभिभावकों के द्वारा मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है।