डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे राजपत्रित पदों के लिए परीक्षा लेने वाले छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने पहली बार 91 चपरासियों (प्यून) की भर्ती की प्रक्रिया भी अपने हाथ में ली है। लिखित परीक्षा सितंबर में होगी।इन पदों के लिए पीएससी को अब तक सवा 2 लाख फार्म मिल चुके हैं। प्यून बनने के लिए जरूरी योग्यता में आठवीं पास होना तो है ही, चयनित को साइकिल चलानी भी आनी चाहिए। आवेदन इतने ज्यादा आ गए कि साइकिल चलाना आता है या नहीं, इसके परीक्षण का कोई सिस्टम नहीं बनाया जा सका है। लिखित परीक्षा के नतीजों के बाद जितने पात्र होंगे, उनसे मौखिक तौर पर पूछा जाएगा कि साइकिल चला सकते हैं या नहीं.(Peon recruited for the first time)
अगर वे हाथ उठाकर हां कह देंगे और फार्म में लिख देंगे, तो मान लिया जाएगा कि आवेदन को साइकिल चलानी आती है। पीएससी के जरिए समान्य प्रशासन विभाग में चपरासी के 80 पद और खुद लोकसेवा आयोग में 11 पदों पर भर्ती होनी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना तय की है.
आवेदक का रोजगार दफ्तर में जीवित पंजीयन भी होना चाहिए। जो जरूरी शर्तें हैं, उनमें सबसे रोचक शर्त साइकिल चलाने से संबंधित है। पीएससी ने अपने यहां प्यून के पदों के लिए यह शर्त नहीं रखी है। सामान्य प्रशासन विभाग के विज्ञापन में मांगी गई, उक्त शर्त को लेकर सवाल भी उठे। आखिर में अब यह तय किया गया है कि साइकिल चलाने का टेस्ट नहीं होगा। यह मान लिया जाएगा कि आवेदन करने वाले सभी लोगों को साइकिल चलाना आता है.
read also-सहारा इंडिया में आपके भी फंसे हैं पैसे? अब ब्याज सहित वापस मिलेगी रकम! जाने कैसे
परीक्षा 150 नंबर की
चपरासी भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी। पहले चरण में संयुक्त भर्ती परीक्षा होगी। इसमें छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और छत्तीसगढ़ भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव रहेंगे। 150 अंकों के लिए यह परीक्षा होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी, यानी गलत सवाल पर सही जवाब के एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे.(Peon recruited for the first time)
लिखित परीक्षा में 455 होंगे पात्र, ये बैठेंगे शुद्ध लेखन में
चपरासी के 91 पदों के लिए करीब सवा दो लाख फार्म मिले हैं। भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सितंबर में होने की संभावना है। अफसरों का कहना है कि आवेदन की प्रक्रिया पिछले दिनों खत्म हुई, अब भर्ती परीक्षा की तैयारी की जा रही है। लिखित परीक्षा में संबंधित पद से पांच गुणा ज्यादा छात्र अगली परीक्षा यानी शुद्ध लेखन की परीक्षा के लिए क्वालिफाई होंगे। शुद्ध लेखन यानी इमला लिखने की परीक्षा 50 नंबर की होगी। इसके बाद चयन सूची जारी होगी। माना जा रहा है कि साल के आखिरी तक दोनों परीक्षाएं हो जाएंगी.
साइकिल टेस्ट नहीं: पीएससी
सीजीपीएससी के सचिव जेके ध्रुव ने कहा कि पीएससी की ओर से चपरासी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शुद्ध लेखन की परीक्षा ली जाएगी। साइकिल चलाने के ज्ञान को जांचने के लिए पीएससी में कोई टेस्ट नहीं होगा.
read also-छत्तीसगढ़- चार TI का ट्रांसफर, नई पदस्थापना आदेश जारी,आप देखिए सूची