रायपुर। 22 वर्ष पहले मध्यप्रदेश से विभाजित होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी किया गया है। देश का यह 27 वां राज्य पिछले पौने चार सालों में 33 जिलों का हो गया है। कांग्रेस सरकार ने 6 नए जिले बनाये है, जिससे प्रदेश में अब 33 जिले, 108 अनुविभाग व 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है.(picture of new map)
Read More : घूसखोर अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला
मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा.(picture of new map)