MLA Devendra yadav taunt : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 31वें जिले का शुभारंभ किया. यह जिला राजनांदगांव (Rajnandgaon) से अलग होकर खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला बना और नए प्रशासनिक इकाई का स्वरूप लिया। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला का क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा है. नया जिला बनने के बाद लोगों को प्रशासनिक सुविधाओं के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी और साथ ही विकास कार्यों में तेजी आएगी. अब ऐसे में जहां नए जिले की घोषणा से ही छत्तीसगढ़ में विपक्ष नाखुश दिखाई दे रहा था तो वही जनता में इसका उत्साह खासा देखने को मिला।
जरुरी खबर ….. जे पी नड्डा की रायपुर में विशाल रैली, विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तेज की तैयारी
खैरागढ़ के लिए डॉ रमन का रवैया शकुनि मामा जैसा : देवेंद्र यादव
आज नए जिले एक शुभारंभ होते ही एक पत्रकार से वार्ता के दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा की रमन सिंह हमेशा यह कहते आए है की खैरागढ़ उनका गृह ग्राम है वो यहां पले और पढ़े है लेकिन उनका रवैया यह की जनता के प्रति “महाभारत के शकुनि मामा जैसा रहा है” ।
ट्विटर पर कही ये बात:
MLA Devendra yadav taunt : ट्वीट करते हुए विधायक ने लिखा की पड़ोस में रहने वाले शकुनि मामा ने तो 15 साल तक खैरागढ़ को सिर्फ ठगा था..! माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने खैरागढ़वासियों के सपनों को साकार किया है
चुनाव के पहले भूपेश भैया ने कहा था जिला बनही खैरागढ़.. आज हम गर्व से कहते हैं
‘जिला बन गय खैरागढ़’
जरुरी खबर ….. नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ सीएम को शिकायत,जांच की मांग