मंत्री सिंह देव के इस्तीफे पर बोले डॉ रमन, महाराष्ट्र जैसे स्थिति छत्तीसगढ़ में होगी,अभी तो एक ने इस्तीफा दिया है, देखना होगा बड़ा विस्फोट
raipur :- Minister Singh Deo resignation टी एस सिंह देव के इस्तीफे पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि सिंहदेव ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने सरकार को यहां तक लाने में और उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है… उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अपनी निराशा और हताशा जताई है…
जरुरी खबर :- मंत्री टी एस सिंह देव ने चार पेज के इस्तीफे पत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर कहि ये बड़ी बात
पीएम आवास के तहत जो आठ लाख मकान बनाए जाने से उसकी मंजूरी सीएम ने नहीं दी.. टीएस सिंह देव ( TS singh dev ) इस बात से नाराज और दुखी है कि गरीबों को आवास नहीं मिला..प्रदेश में 500 करोड़ से ज्यादा के काम प्रभावित हुए.. सारे अधिकार टीएस सिंह देव से छीन लिए गए..
पेशा कानून को लेकर भी उन्होंने सीधे आरोप लगाया है साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ( raman singh ) ने कहा कि उनके ही विभाग में जो बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं उसमें पूछा नहीं जा रहा है.. एक साजिश के तहत शब्द का भी उपयोग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से किया है रोजगार सहायकों से हड़ताल करवा कर मनरेगा के काम को प्रभावित किया गया…
जरुरी खबर :- मंत्री टी एस सिंह देव ने चार पेज के इस्तीफे पत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर कहि ये बड़ी बात
Minister Singh Deo resignation कमेटी भी बनाई गई लेकिन हड़ताल वापस नहीं लिया गया… सारे मंत्रियों में भी आक्रोश है जो हालत महाराष्ट्र में हुई थी जो लोग बागी हुए थे ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh ) में भी बनेगी और यह सरकार धरी की धरी रह जाएगी
जरुरी खबर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री का दावेदार होगा BJP में ये बढ़ा चेहरा ,पढ़िए पूरी खबर