CG Breaking : मंत्री ने दिया DA और HRA पर जल्द निर्णय लेने का भरोसा,अनिश्चितकालीन आंदोलन का स्थगन हुआ, 1 अगस्त से स्कूल जॉइनिंग,देखिए पूरी खबर
25 जुलाई से समान भूमिका-निष्पक्ष बैनर तले,शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे,टीचर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा और नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकास राजपूत के नेतृत्व में आयोजित अनिश्चितकालीन आंदोलन को 31 जुलाई को स्थगित किया गया,तथा 1 अगस्त से समस्त आंदोलनकारी शिक्षकों ने अपने शालेय कार्य मे उपस्थिति प्रदान कर दी है.(school joining from August)
read also-खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा डबल तोहफा? अगस्त में हो सकता है बड़ा ऐलान
प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात सम्पन्न हुई,जिसमें शिक्षामंत्री के समक्ष आंदोलन की मांग केंद्र के बराबर DA व सातवे वेतनमान के अनुरूप HRA की मांग की गई जिस पर शिक्षामंत्री ने जानकारी दी कि इन दोनों मांगो पर शासन गम्भीरता से विचार कर रही है और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की मूल मांगो पर भी शिक्षामंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, पुरानी सेवावधि की गणना, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति,पेंशन आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी त्वरित निर्णय लेने का आग्रह किया,जिस पर शिक्षामंत्री ने उच्च अधिकारियों को इस उचित निर्देश देने का भरोसा जताया.(school joining from August)
read also-सस्ता हुआ एलपीजी गैस, कीमतों में आई कमी,अब प्रति सिलेंडर चुकाना होगा इतना रुपए
शिक्षामंत्री से हुई मुलाकात के दौरान शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सहसचिव सत्येंद्र सिंह, प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा,सन्गठन मंत्री विवेक शर्मा,प्रांतीय प्रवक्ता गजराज सिंह, संगठन सचिव जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा, घनश्याम पटेल,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,गोविंद मिश्रा जिलाध्यक्षगण प्रहलाद जैन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, सन्तोष मिश्रा,दिनेश राजपूत, कुलदीप सिंह,शैलेष सिंह, प्रदीप पांडेय, रवि मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, दीपक वेंताल, भोजराज पटेल,भानु प्रताप डहरिया,यादवेंद्र दुबे, उपेंद्र सिंह,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,,पवन दुबे,करनैल सिंह,श्री मती शशि कठोलिया,अब्दुल आसिफ खान,विक्रम राजपूत ,गौतम शर्मा, मारुति शर्मा,अमित सिन्हा,द्वारिका भारद्वाज,सुशील शर्मा,अशोक देशमुख,तिलक सेन,विजय बेलचंदन आदि ने समर्थन किया.