PM Awas Yojana- हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो, जिसमें वह सुकून की जिंदगी बिता सके। जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत समेसर में निवासरत गरीबीरेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले एक ऐसे ही संघर्षशील महिला केजा बाई वैष्णव पति स्व. बलदाऊ वैष्णव की। जिसका स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत साकार हुआ। केजा बाई वैष्णव अपने पति के मृत्यु के बाद झोपड़ी में निवासरत थी।
PM Awas Yojana- शासन के वृद्वावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिल रहा है। आवास निर्माण में तकनीकी सहायक/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उचित मार्गदर्शन तथा दिशा निर्देशानुसार आवास निर्माण पूर्ण कराया गया। इस प्रकार श्रीमती केजा बाई स्वयं के पक्के घर के मालिक बन गई तथा इनके आंगन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण भी कराया गया। उन्होंने अपने खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की बहुत सराहना की।
Read More: छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर किसानों ने कमाएं 7 करोड़ रूपए,चेहरे पर छलक रही ख़ुशी…