
(just-watch-the-video) गाड़ी में ओवरलोड की लगातार खबरें सामने आती है. और ओवरलोड गाड़ी से अधिकांश घटनाएं घटित होती है. इसको लेकर लगातार यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की जाती है.
read also-बहला फुसलाकर किया रेप,अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड करने को मिलता है धमकी
(just-watch-the-video) पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित टर्निंग प्वाइंट मेन रोड में आज एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से टल गया है. बता दें कि पिकअप में भरे लोहे. अचानक शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के रास्ते पर पिकअप के सामने गिर गया.
(just-watch-the-video) गनीमत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई. पर ऐसे हादसों से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. जरूरत है आने वाले समय में किस तरह से ओवरलोड गाड़ियों पर पहली नजर रखना होगा. नही तो राजधानी के लोगो को जान का खतरा होगा.