सागौन तस्करी में लिप्त आईटीबीपी के डीआईजी ने लिया अचानक वीआरएस,पूरा मामला क्या?
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम तोतलभर्री से पिछले दिनों सामने आए सागौन लकड़ी तस्करी मामले में आईटीबीपी के डीआईजी छोटा राम जाट का नाम सुर्खियों में रखा था.
जिस खबर को हमने प्रमुखता से अपने चैनल RJ News में उठाया था जिनकी रिपोर्ट ग्राउंड जीरो से हमारे संवाददाता शशांक उपाध्याय ने दी थी, जिसके बाद पहले उनका यहां से ट्रांसफर कर दिया गया. वही अब अचानक डीआईजी छोटा राम जाट ने जांच के बीच में वीआरएस लेने की घोषणा की जिसका पत्र सामने आने के बाद अब यह चर्चा तेज होती दिखाई दे रही है कि क्या किसी बड़ी कार्यवाही को छुपाने या उस से बचने के लिए पहले ही उनके द्वारा वीआरएस की घोषणा कर दी गई है.(The pain ooITBP DIG involved in teak smuggling)
वही डीआईजी छोटा राम जाट ने इन तमाम अटकलों को नकारते हुए कहा है कि वे अपनी मर्जी से वीआरएस ले रहे हैं और इन सभी अटकलों को उन्होंने षड्यंत्र बताया है. बहर हाल देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या वीआरएस लेने के बाद जांच में आईटीबीपी की रिपोर्ट क्या आती है.(The pain ooITBP DIG involved in teak smuggling)
read also-जांजगीरचांपा-करने आए थे पढ़ाई,कर रहे सफाई, स्कूलों में टॉयलेट साफ कर रहे छोटे बच्चे, देखिए हैरान करने वाला वीडियो