Monsoon reach Chhattisgarh-छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक,कई इलाकों में बारिश की संभावना,अलर्ट जारी
Raipur-भीषण गर्मी से जुझ रहे छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ में अब मानसून ने दस्तक दे दी है। दक्षिण पश्चिम मानसून की आज छत्तीसगढ़ में एंट्री हो गई है। मानसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग ने घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून एक्टिविटी बढ़ गई थी। अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश लगातार बारिश हो रही थी। बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की हुई थी.(Monsoon reach Chhattisgarh)
read also-मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने पर लखनपुर और मैनपाट,जनपद सीईओ का वेतन रोकने का दिया आदेश
बुधवार को कई इलाकों में हुई थी बारिश
प्री मानसून एक्टिविटी के कारण बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी। बस्तर, अंबिकापुर, कोरिया, धमतरी समेत कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बादलों में डेरा डाल रखा था। राजधानी रायपुर में भी देर शाम मौसम का मिजाज बदला था.
बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिण-पश्चिम मानसून आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की दक्षिणी सीमाओं पर ही रुका हुआ था। वहीं उसकी पश्चिमी शाखा गुजरात में पहुंच चुकी थी। अब आखिरकार छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है.(Monsoon reach Chhattisgarh)