CG BREAKING: इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भूपेश सरकार ने राज्योत्सव से पहले बढ़ाया वेतन, आदेश जारी….
रायपुर । राज्योत्सव के पूर्व राज्य सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के RHEO का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब RAEO और RHEO का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया। (Increased salary order issued)
read alslo-मेडिकल स्टोरी में की गई छापेमार करवाई, मेडिकल का लाइसेंस किया गया निरस्त
इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रूपये का बढ़ गया। इसके बाद से ही RHEO की तरफ से लगातार मांगें सरकार के सामने बुलंद की जा रही थी। अलग-अलग चरण के आंदोलन के बाद अब राज्य सरकार ने RAEO की तर्ज पर RHEO यानि उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का भी ग्रेड पे 2800 कर दिया है। (Increased salary order issued)
read also-BREAKING: सात माह से बेहोश पड़ी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, इस अस्पताल में हुआ…
- रायगढ़ में 8 होटलों पर 65 हजार का जुर्माना, चिकन बनाने पर कार्रवाई…
- छग कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सियासत गर्म ,चरणदास महंत से Bhupesh बघेल नाराज, नेतृत्व सौंपना हाईकमान का अधिकार…
- टीएस सिंहदेव के नेतृत्व व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…
- Raipur News: रायपुर पुलिस ने चाकूबाजों की इकट्ठे क्लास, उठक-बैठक कराकर शांति बनाए रखने की दी चेतावनी…
- CG Election: Congress का घोषणापत्र जारी: ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था…