छत्तीसगढ़

Swami Atmanand Vidyalaya-स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक प्रवेश परीक्षा 105 परीक्षार्थी शामिल 28 रहे अनुपस्थित

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार लखनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12 मई दिन गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। लखनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा के मार्गदर्शन व परीक्षा प्रभारी रिचा दुबे की निगरानी में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा.(Swami Atmanand Vidyalaya)

से मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के प्रवेश परीक्षा में 133 परीक्षार्थियों में 105 परीक्षार्थी शामिल हुए तो वही 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

read also-BREAKING: राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद भी हुए रवाना

कक्षा नवमी में 63 में से 50 परीक्षार्थी उपस्थित 13 अनुपस्थित रहे कक्षा दसवीं में 12 परीक्षार्थी में 7 उपस्थित 5 अनुपस्थित कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स बायो और मैथ्स सब्जेक्ट में 55 परीक्षार्थियों में 45 परीक्षार्थी उपस्थित 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वही कक्षा 12वीं के बायो सब्जेक्ट में 3 परीक्षार्थियों उपस्थित रहे। 13 मई दिन शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा परिणाम की सूची जारी की जाएगी।

साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में चयन समिति गठित होने उपरांत कक्षा पहली से कक्षा आठवीं कक्षा तक छात्र छात्राओं का लाटरी पद्धति से चयन किया जाएगा जिसकी सूचना अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी। लखनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा , शिक्षिका दीप्ति पाठक, शिक्षक दीपेंद्र सिंह, विनोद कुशवाहा, बसंत कुमार, शिक्षिका पार्वती राजवाड़े, प्राची रानी, कल्पना सिंह ,अंकिता यादव, अंजली यादव, रीना एक्का सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए सक्रिय रहे।(Swami Atmanand Vidyalaya)

read also-BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए हुए रवाना, चिंतन शिविर में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button