BREAKING-पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफ़ा,बघेल कैबिनेट में मची हड़कंप
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भुचाल आ गया है। सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे.(Health Minister TS Singhdev resigned)
बात दें कि त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार था. मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा सौंप दिया है.(Health Minister TS Singhdev resigned)
दरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव खफा थे. इन्हीं सभी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. इसके साथ इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे.
READ ALSO-Transfer Breaking-राजधानी में हुआ परिवहन आयुक्त का तबादला, देखिये सूची
बता दें कि बीते दिनों प्रदेशभर के करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से हड़ताल पर थे. इससे सरकार ने APO पर कार्रवाई कर दी थी, जिसमें 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित किया गया था. फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है.
READ ALSO-Love marriage करना चाहती थी लड़की,आरी से गला काटकर पिता ने मार डाला,बाप ने प्यार की ऐसी दी सज़ा