शिक्षकों की इसी लापरवाही के चलते स्कूल के बच्चे पढ़ने लिखने में है कमजोर, छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम रख कैसे धारनुमा गेट से पार कर रहे देखिये पूरी रिपोर्ट

यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसबोड का है जहां पर पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर कैसे धारनुमा (नुकले लोहे के बड़े) गेट से पार करते हुए नजर आ रहे है, बच्चों की हाइट और गेट के हाइट देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि कैसे बच्चे उसमें चढ़कर पार हो रहे हैं यह उस समय का वीडियो है जिस समय शिक्षकों को स्कूल खोल कर बच्चों को पढ़ाई कराने का समय था लेकिन लापरवाह शिक्षकों ने अपनी लापरवाही दिखाते हुए समय में स्कूल पहुंचे ही नहीं थे, 10 जनवरी 2022 को जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि शीतलहर को देखते हुए पहली पाली सुबह 8:00 से 12:00 तक का समय दिया है लेकिन लापरवाह सभी शिक्षक 8:20 तक स्कूल परिसर में पहुंचे ही नहीं थे.
READ MORE: छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा का प्रोटोकॉल, देखिए पूरी सूची
Due to this negligence: सभी बच्चे वहां पर उपस्थित थे धारनुमा गेट से ऊपर नीचे करते रहे और स्कूल परिसर के अंदर बाहर आते जाते रहे तभी वहां पर स्कूल के हेड मास्टर 8:25 में पहुंचता है, लेकिन गेट में लगे ताले की चाबी उसके पास भी मौजूद नहीं था, बाकी लापरवाह शिक्षक 8:30 बजे तक नजर नहीं आए उसी वक्त गांव के कुछ लोगों ने शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए वीडियो शूट कर लिय, स्कूल के प्रधान पाठक ने बताया कि बाकी के शिक्षक मेरे पीछे-पीछे 8:30 बजे के बाद स्कूल पहुंचे हैं.
READ MORE: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, 971 सब इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती
Due to this negligence; जब उनसे पूछा गया कि इतने बड़े लोहे के धारनुमा गेट से छोटे-छोटे बच्चों के पार होते समय कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन है तो प्रधान पाठक ने बताया कि सारी जवाबदारी हमारी है मतलब साफ साफ नजर आ रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना भैंसबोड के स्कूल में घटे तभी लापरवाह शिक्षकों के कान खड़े होंगे, इसके साथ ही आपको और बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले भैंसबोड के सरकारी स्कूल में गंदगी के चलते सड़ने गलने की बदबू लगातार फैल रही थी, और मिडिल स्कूल के छात्र छात्राएं अपने माता-पिता का नाम एवं स्कूल का नाम लिखना ही नहीं जानते। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्राम पंचायत भैंसबोड के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की इतनी बड़ी लापरवाही को देख उच्च अधिकारियों द्वारा किस प्रकार से कारवाही किया जाता है या फिर लापरवाह शिक्षकों के हौसले बुलंद करने में उच्च अधिकारी भी संलिप्त रहते हैं।
ख़बरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…