किसान तो आखिर किसान ही होता है,सीएम भूपेश बघेल ने की खेत की जुताई और बोया सोनम धान का बीज,देखें खूबसूरत तस्वीर
किसान तो आखिर किसान ही होता है बघेल चाहे आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हो लेकिन उनमे आज भी एक किसान जिंदा है। भेट मुलाकात के दौरान किसान को खेत मैं हल चलाता देख अपने आप को रोक नहीं पाए देखते ही देखते हाथ में हल पकड़ा और किसान से डंडा लेकर बैल हां कने लगे यही नही खेत की जुताई की और सोनम धान का बीज भी बोया.(CM Bhupesh Baghel plowed the field)
मुख्यमंत्री प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानने निकले हैं मंगलवार से वे कोरिया जिले के दौरे पर हैं बुधवार को बघेल मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ग्राम पराडोल पहुंचे थे कार्यक्रम स्थल के पास एक किसान को हल चलाता देखा तो स्वयं खेत तक पहुंच गए सीएम ने किसानों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली उनका नाम पूछा तो किसान के अपना नाम भागीरथी बताया बातचीत करते हुए सीएम ने हल को खुद थाम लिया और किसान से डंडा लेकर बैलो को हंआकते हुए.
read also-शाहरुख की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और बघेल की ‘गोधन ने बना दी जोड़ी’
खेत की जुताई शुरू कर दी मुख्यमंत्री बघेल ने सोनम किस्म के धान के बीज की बुवाई भी कि आपको बता दें स्वयं किसान होने की वजह से बघेल हल को देखकर अपने आप को रोक नहीं सके। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले बघेल सिर पर साफा बांधकर बडे ही मस्त अंदाज मे हल जोतने लगे उनका यह मस्त अंदाज देखकर ग्रामीण और प्रदेश के मुखिया को अपनी बीच एक किसान के रूप में देख कर ग्रामीण खुशी से झूम उठे और उनका अभिवादन किया.(CM Bhupesh Baghel plowed the field)
read also-बहू,बेटी बनकर ससुराल से हुई विदा,बेटे की मौत के बाद ससुर ने कराया पुनर्विवाह