छत्तीसगढ़ में कहा स्थित है ये अनोखा मंदिर
Chhattisgarh unique temple बता दे की ये मंदिर रायपुर जिले के आरंग विकसखण्ड के अंतर्गत चंद्रमुखी नामक एक छोटे से गांव में स्थित है,छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर से 27 कि.मी. पूर्व दिशा में एक सुंदर विशाल जलाशय के मध्य में स्थित है
अनोखी मंदिर की क्या है अनोखी बात
Chhattisgarh unique temple छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जननी माता कौशिल्या का मंदिर पुरे भारत की एक मात्र मंदिर हैं जो काफी दुर्लभ और विशाल है मंदिर के तालाब का नाम जलसेन है जो लगभग 16 एकड़ तक फैला हुआ हैं,सुन्दर तालाब के चारो ओर लबालब जलराशि में तैरते हुए कमल पुष्प और कमल पत्र की सुंदरता इस जलाशय की सुंदरता को बढ़ाती है जिससे इस मंदिर की भी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है इस मंदिर के गर्भगृह में माँ कौशिल्या के गोद में बालरूप में भागवान श्रीरामजी की प्रतिमा श्राद्धलुओ और भक्तो का मन मोह लेती हैं
Chhattisgarh unique temple कहा जाता है कि कौसल अर्थात छत्तीसगढ़ प्रदेश श्रीरामचन्द्र जी का ननिहाल था माता कौशिल्या के स्वर्गवास के बाद के पश्चात श्री राम जी को उत्तराधिकार मिला था , पौरादिक ग्रंथो के अनुसार श्रीराम ने अपनी माता से प्राप्त दक्षिण कोसल (छत्तीसढ़) राज्य अपने पुत्र कुश को सौपा था इस प्रकार छत्तीसढ़ के पौरणिक संबंध रामायणकालीन घटनाओ से होती है