सीएम भूपेश (CM BHUPESH BAGHEL ) सामरी विधानसभा हेलीपेड से निकलकर कुसमी थाना परिसर में बने मंदिर में पूजा-अर्चना किया. फिर थाना परिसर के कक्ष में जाकर मालखाना का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परिवार के परिजनों से की मुलाकात कर उनसे हाल-चाल पूछा और सप्ताहिक अवकाश की जानकारी ली. साथ ही नन्हे-मुन्हें बच्चों को चॉकलेट भी बांटा.
जानकारी के अनुसार, सीएम भूपेश पुलिस थाना कुसमी, स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बहादुर सिंह के निवास पर मुलाकात करेंगे और विभिन्न सामाजिक प्रमुखों से भी भेंट करेंगे.
NEWS: CM बघेल का सिंधिया पर निशाना, कहा- दलबदलुओं पर मैं कुछ नहीं बोलता
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का बारी-बारी से संभागवार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों में आकस्मिक दौरा करेंगे. इसी क्रम में सीएम भूपेश (CM BHUPESH BAGHEL )बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा पहुंचे हैं. इस दौरान हेलीपैड पर विधायक, कमिश्नर, आईजी कलेक्टर और एसपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. इस दौरान हेलीपैड पर विधायक, कमिश्नर, आईजी कलेक्टर और एसपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है.