Big change in Chhattisgarh BJP : जेपी नड्डा के प्रदेश दौरे के बाद भाजपा में हुआ बड़ा बदलाव,प्रदेश पदाधिकारियों सहित,मोर्चा अध्यक्षको के नाम पर लगी मुहर..
Big change in Chhattisgarh BJP भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल संयोजक, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी की घोषणा की है
जिसमें बीजेपी ने बड़ी फेरबदल करते हुए कई नामों पर मुहर लगाई है,
Big change in Chhattisgarh BJP : जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने को हटाकर अमित चिमनानी को प्रदेश मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल को जिम्मा सौंपा गया है, वही भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नाम पर मुहर लगी है
देखिए पूरी सूची
Big change in Chhattisgarh BJP बता दी कि लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बनाए जाने के बाद प्रदेश में नई टीम के साथ भाजपा काम करेगी, आखिरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश दौरे के बाद यह बड़ी परिवर्तन सामने आई हैं, जिसमें भाजपा ने नपी तुली हुई टीम तैयार कर इस कार्यकारिणी की घोषणा की है
वही बीजेपी के 8 नेता प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए है। शिवरतन शर्मा, निर्मल सिंहा, मधुसूदन यादव, लखनलाल देवांगन, भूपेंद्र सवन्नी, सरला कोसरिया, उदेश्वरी पैकरा और लक्ष्मी वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।