
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध जुआ, सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही के निर्देश पर एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा आरोपी श्रीराम निषाद पिता गोविंद राम निषाद उम्र 30 साल ग्राम सोनाडीह चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार छ.ग. को घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी के कोठार पैरावट के बाथरूम के पास एक सफेद रंग की सीमेंट बोरी के अंदर रखें 38 पाव देसी मसाला शराब एवं 02 अधधी देसी मसाला जुमला 7.560 बल्क लीटर कीमती 4620/रू. मिलने पर आरोपी श्री राम निषाद को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
Read More: ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवम आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
नाम आरोपी – श्रीराम निषाद पिता गोविंद राम निषाद उम्र 30 साल ग्राम सोनाडीह चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार छ.ग.
जप्ती – एक सफेद रंग की सीमेंट बोरी के अंदर रखें 38 पाव देसी मसाला शराब एवं 02 अधधी देसी मसाला शराब जुमला 7.560 बल्क लीटर कीमती 4620/रू.(selling illegal liquor)चौकी करहीबाजार थाना सिटी
इस कार्यवाही में सउनि मालिक राम भारद्वाज, प्र.आर. मिर्जा अब्बास, वरूण कुमार साहू, संत कुमार आरक्षक वेदप्रकाश मरावी, समीर पाठक का विशेष योगदान रहा।(selling illegal liquor)